ढाई साल पहले मर चुके अध्यापक को नोटिस जारी

श्योपुर। शिक्षा विभाग अनियमितताओं के लिये हमेशा से सुखियों में रहा है चाहे तबादलें हों या पदोन्नति हो या पदास्थापना हो या  अटैचमेंन्ट हो कही न कही कोई न कोई घपले नजर आ ही जाते है । पर अब तो हद ही गई जब 30 माह पूर्व मृत शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस ही दे दिया।

मानपुर संकुल केन्द्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय भसुन्दर का टपरा के सहायक अध्यापक कैलाश चन्द्र जाटव को 5 नवम्बर 2015 को पत्र क्रमांक /शिकायत/2015/4977 दिनांक 05/11/2015 के अनुसार छात्र संख्या कम होने एवं अन्य कई और कारणों से कारण बताओं नोटिस दे दिया और साथ ही कारण बताओं नोटिस का जबाव देने के लिये तीन दिवस का समय भी दिया गया।

जिला शिक्षा अधिेकारी अजय कटियार के हस्ताक्षर से जारी पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि जिला पंचायत अध्यक्षा एवं मेरे (जिला शिक्षा अधिकारी) के द्वारा 26.10.2015 को संयुक्त रूप से निरीक्षण के दौरान दर्ज छात्र संख्या 51 में से 12 छात्र उपस्थित मिले, आपका शैक्षणिक स्तर अत्यन्त न्यून पाया गया, एवं शासन द्वारा निर्धारित समय एवं नियमित रूप से उपस्थित नही रहते।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!