कानूनी पचड़े में उलझ गई शिवराज की पतंग

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुक्रवार को दोपहर में स्टेट हैंगर पर पतंग उड़ाए जाने की घटना का मामला तूल पकड़ने लगा है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर के गुणाशेखरन ने एविएशन परिसर में पतंग उड़ाने के बारे में कहा है कि यह गलत है। यदि ऐसा हुआ है तो वे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से बातचीत कर जानकारी लेंगे। उन्होंने सोमवार को यहां आकर इस बारे में चर्चा करने की जानकारी भी दी। साथ ही कहा था कि कोई परमिशन ली गई थी या नहीं। यह सब जानकारी लेकर ही अगला कदम उठाया जाएगा।

राजा भोज एयरपोर्ट के एटीसी विभाग के प्रमुख घनश्याम दास ने गत दिवस ऐसी किसी घटना से इंकार किया था। जबकि डीजीएम सीएनएस अमृत मिंज ने कहा था कि वे एयरपोर्ट डायरेक्टर के आते ही उन्हें इस बात की जानकारी देंगे। उन्हें भी सीएम की पतंगबाजी के बारे में उस वक्त तक कोई जानकारी नहीं थी। उधर, एडीशनल डायरेक्टर राकेश बाहरी ने एविएशन परिसर में पतंगबाजी की अनुमति के बारे में कहा था कि इसकी परमिशन दी जाती है या नहीं, उन्हें जानकारी नहीं है।

एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि उनका स्टेट हैंगर से केवल स्टेट प्लेन का शेड्यूल तय करने तक का ही वास्ता होता है। अन्य कार्य राज्य सरकार का एविशन डिपार्टमेंट ही तय करता है। मुख्यमंत्री ही नहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने भी शुक्रवार को स्टेट हैंगर परिसर में पतंग उड़ाई।

शिवराज ने खुद बताया है  कि उन्होंने स्टेट हैंगर परिसर में पतंग उड़ाई

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!