भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुक्रवार को दोपहर में स्टेट हैंगर पर पतंग उड़ाए जाने की घटना का मामला तूल पकड़ने लगा है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर के गुणाशेखरन ने एविएशन परिसर में पतंग उड़ाने के बारे में कहा है कि यह गलत है। यदि ऐसा हुआ है तो वे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से बातचीत कर जानकारी लेंगे। उन्होंने सोमवार को यहां आकर इस बारे में चर्चा करने की जानकारी भी दी। साथ ही कहा था कि कोई परमिशन ली गई थी या नहीं। यह सब जानकारी लेकर ही अगला कदम उठाया जाएगा।
राजा भोज एयरपोर्ट के एटीसी विभाग के प्रमुख घनश्याम दास ने गत दिवस ऐसी किसी घटना से इंकार किया था। जबकि डीजीएम सीएनएस अमृत मिंज ने कहा था कि वे एयरपोर्ट डायरेक्टर के आते ही उन्हें इस बात की जानकारी देंगे। उन्हें भी सीएम की पतंगबाजी के बारे में उस वक्त तक कोई जानकारी नहीं थी। उधर, एडीशनल डायरेक्टर राकेश बाहरी ने एविएशन परिसर में पतंगबाजी की अनुमति के बारे में कहा था कि इसकी परमिशन दी जाती है या नहीं, उन्हें जानकारी नहीं है।
एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि उनका स्टेट हैंगर से केवल स्टेट प्लेन का शेड्यूल तय करने तक का ही वास्ता होता है। अन्य कार्य राज्य सरकार का एविशन डिपार्टमेंट ही तय करता है। मुख्यमंत्री ही नहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने भी शुक्रवार को स्टेट हैंगर परिसर में पतंग उड़ाई।
![]() |
| शिवराज ने खुद बताया है कि उन्होंने स्टेट हैंगर परिसर में पतंग उड़ाई |
