
इस मौके पर वरिष्ठ नेता रमेश शर्मा, प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण, प्रदेश संवाद प्रमुख और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष डॉ़ हितेश वाजपेयी और वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और बधाई दी.
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि राजनाथ सिंह से पार्टी की अंतरिम कमान संभालते हुए अमित शाह ने जिस संगठन क्षमता और राजनीतिक कुषलता का परिचय दिया, उसी का परिणाम है कि न केवल लोकसभा चुनाव में राज्यों में अप्रत्याशित सफलता मिली, बल्कि उन्होंने प्रदेशों में हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड में प्रचंड बहुमत हासिल कर भगवा परचम फहराया.
सरकार के गठन की कल्पना साकार कर दिखाई. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अमित शाह के अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. साथ ही उम्मीद जताई है कि शाह के नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी.