मप्र में LED बल्ब की कीमत घटी

भोपाल। भारत सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'डोमेस्टिक एफीसिएन्ट लाइटिंग प्रोग्राम (डीईएलपी)' के तहत मध्य प्रदेश के लिए एलईडी बल्बों की खरीद के अगले चरण में 9वाट एलईडी बल्ब की कीमतों में फिर से 10 प्रतिशत की कमी की है.

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन पब्लिक एनर्जी सर्विसेज कंपनी 'एनर्जी एफीसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल)' ने एलईडी की कीमतों में कटौती की है. मध्य प्रदेश के लिए 9वाट के एलईडी बल्बों की हालिया खरीद में कीमत 64.41 रुपये तक आ गई है जिसमें सभी प्रकार के कर शामिल हैं. पिछले साल जून में इन बल्बों की कीमत 73 रुपये और फरवरी 2014 में 310 रुपये थी.

बताया जा रहा है कि सरकार इन कीमतों को इसलिए कम कर रही है ताकि आम लोग भी इन एलईडी लाइट्स को खरीद सकें, जिससे बिजली की बचत में बढ़ोतरी होगी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में बेचे जाने वाले 77 करोड़ विद्युत बल्बों को एलईडी बल्बों के जरिये रीप्लेस करना है. इससे हर साल विद्युत लोड में 20,000 मेगा वाट की कमी आएगी.

साथ ही 100 बिलियन टन किलोवाट ऑवर ऊर्जा की बचत होने के साथ ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में 80 मिलियन टन की कमी भी होगी. उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में हर साल चार रुपये प्रति किलोवाट ऑवर की अनुमानित औसत दर से 40,000 करोड़ रुपये की बचत भी होगी.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!