प्रेमी की लाश छोड़ भागी दस्यु सुंदरी गर्भवती है

भोपाल। डाकू चंदन की ममेरी बहन और प्रेमिका चंदा गड़रिया गर्भवती हो गई थी। प्रेग्नेंसी और पुलिस के लगातार ऑपरेशंस की वजह से वह गिरोह से दूरी बनाना चाहती थी। महज 52 दिन पहले सुर्खियों में आए डकैत चंदन का शनिवार को एनकाउंटर हो गया। चंदा अभी भी फरार है।

पिछोर के गणेशखेड़ा में तीन साल पहले चंदा की शादी बीरपाल से हुई थी। बीरपाल से उसे एक बेटा भी हुआ, वह अपने मामा के गांव मामौनी आई थी, यहां उसकी मुलाकात रेप केस में फरार चल रहे चंदन से हुई। दोनों में इश्क परवान चढ़ा और फिर वह बेटे-पति को छोड़कर डकैत बन गई। 

चंदन को पुलिस ने मार गिराया, पर चंदा अब भी फरार है। वह जींस, टीशर्ट पहनती है। 8 दिसंबर 2015 को खैरोना के जंगल से अगवा किए गए चरवाहे ने डकैतों के चंगुल से मुक्त होने के बाद चंदा की बेरहमी की दास्तान सुनाई थी। पिछले दिनों पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में चंदन गैंग के तीन डकैत पकड़े गए थे। दावा किया गया था कि डकैतों की ओर से पुलिस से मोर्चा लेने वालों में चंदा भी शामिल थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!