धर्मांतरण कराने वालों का मुंडवाया सिर, गधे पर निकाला जुलूस

कानपुर। जालौन जिले के रेंढ़र गांव में तीन युवकों का धर्मांतरण कराने के आरोप में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एक युवक का पहले सिर मुंडाया और फिर उसे गधे पर बैठाकर पूरे शहर में जुलूस निकाला गया. हालांकि, बाद में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की इस हरकत की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और किसी तरह से उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया.

दरअसल, रेंढ़र गांव निवासी संगम जाटव ने बजरंग दल के पदाधिकारियों को सूचना दी कि महीने भर पहले उसे और उसके गांव के दो अन्य युवकों को गांव के ही अवधेश कुमार वाराणसी के कछवां कस्बे ले गया. जहां चर्च के कार्यक्रम में तीनों का धर्म परिवर्तन करा दिया गया. धर्मांतरण के बदले पैसा, नौकरी और शादी कराने का भी झांसा दिया गया. घर लौटने पर उसका मन नहीं माना तो थाने में शिकायती पत्र दिया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के साथ ही अन्य हिंदुत्ववादी संगठन के पदाधिकारी हंगामा करने लगे. पिछले शुक्रवार को अवधेश कुमार को  पकड़ लिया गया और फिर उसका सिर मुड़ाने के बाद शहर में घुमाया गया.

एसपी एन कोलांचि और एएसपी मयफोर्स ने मौके पर पहुंचकर अवधेश और संगम को हिरासत में ले लिया और फिर बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया गया. अवधेश का कहना है कि वह तीनों युवकों को सत्संग में ले गया था. धर्मांतरण का आरोप गलत है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!