अगली बार जूतों से मारूंगी: महिला अध्यक्ष की अधिकारी को धमकी

बैतूल। मुलताई में एक शिविर के बारे में जानकारी नहीं दिए जाने पर आदिवासी महिला अध्यक्ष ने शिविर प्रभारी एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी प्रदीप ओगले को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने ओगले को जूतों से पीटने की बात भी कही.

सोमवार को सांईखेड़ा गांव के हाईस्कूल परिसर में ब्लॉक स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदीप ओगले ने जनपद अध्यक्ष पार्वती उइके को शिविर की जानकारी नहीं दी. शिविर के बारे में पता लगने पर उइके खुद मौके पर जा पहुंची जहां उन्होंने सबके सामने शिविर प्रभारी एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी प्रदीप ओगले जमकर डांट लगाई. वहीं इस पूरे मामले में प्रदीप ओगले निरुत्तर दिखाई दिए वो बस अध्यक्ष को शिविर की जानकारी नहीं देने पर खेद जताते हुए माफी मांगते रहे. दूसरी ओर इस हंगामे के बाद उपाध्यक्ष सदाशिव गढ़ेकर ने अध्यक्ष की उपेक्षा होने की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है. 

ये कहा उइके ने
मैं आदिवासी समाज की महिला जनपद हूं, इसलिए मेरा अपमान कर रहे हो. सितंबर महीने से अब तक किसी भी शिविर की जानकारी मुझे नहीं दी. क्या अधिकारी राज चल रहा है. क्या अपनी मर्जी से सब काम करोगे. अब मुझे, उपाध्यक्ष को या किसी अन्य जनपद सदस्य को अपमानित किया तो सार्वजनिक रूप से जूतों से मारूंगी.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!