
कुछ भिखारी तो पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी लिए हुए हैं। यह एक सामाजिक संकट है और इसके पीछे कई आर्थिक-सामाजिक कारण हैं। यह हमारी शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की स्थितियों पर भी रोशनी डालता है।
कई पढ़े-लिखे भिखारी इसलिए भीख मांगने लगे, क्योंकि पहले जो काम या नौकरी वे करते थे, उससे ज्यादा आमदनी उन्हें भीख मांगने से हो जाती है। कुछ साल पहले एक खबर आई थी कि मुंबई के भिखारियों की कुल सालाना आमदनी 180 करोड़ रुपये है। इससे यह तो पता चलता ही है कि और कोई कारोबार चले या न चले, भीख का कारोबार चलता ही है। कुछ भिखारी बड़ी संपत्ति के मालिक हो गए हैं। एक तीर्थस्थान में एक भिखारी की हत्या के बाद यह राज खुला कि वहां कई भिखारी ब्याज पर पैसे देते हैं और हत्या कारोबारी स्पर्द्धा में हुई थी। ऐसे मामलों को छोड़ दें, तो ज्यादातर भिखारी अपनी जरूरत भर का पैसा ही कमा पाते हैं। यह बात कई जायज रोजगारों के बारे में दावे से नहीं कही जा सकती, खासतौर पर कम शिक्षा और निम्न स्तरीय कौशल वाले रोजगारों में अनिश्चितता, शोषण और मेहनत ज्यादा है, जबकि कमाई कम। ऐसा नहीं है कि भारत में काम नहीं है। कई क्षेत्रों में योग्य और कुशल लोगों की भारी कमी है। यह कमी भविष्य में भारत की अर्थव्यवस्था की तरक्की में बाधक हो सकती है।
आम तौर पर शिक्षा का स्तर अच्छा नहीं है या उद्योगों की जरूरत और शिक्षा के बीच तालमेल नहीं है। आम लोग यह समझते हैं कि शिक्षा भविष्य को संवारने का सबसे बड़ा जरिया है, इसलिए हर आर्थिक तबके के माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। पढ़ाई की इस जरूरत को हमारी शिक्षा व्यवस्था पूरी नहीं कर पाती, इसलिए तरह-तरह की निजी संस्थाएं खुल गई हैं, जिनका उद्देश्य मुनाफा कमाना है। इनमें से कुछ की गुणवत्ता अच्छी है, कुछ की बहुत खराब। कई बड़ी कंपनियों का यह कहना है कि भारत के इंजीनियरिंग कॉलेजों से निकले छात्र उनकी जरूरत के मुताबिक कुशल नहीं हैं। गैर तकनीकी विषयों की शिक्षा का हाल तो इससे भी बुरा है।पढे़-लिखे भिखारी यह बताते हैं कि हमारी शिक्षा व्यवस्था इन्हें सम्मानजनक काम करने लायक नहीं बना पाई और हमारी अर्थव्यवस्था में श्रम का पूरा सम्मान नहीं है।
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क 9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com