आज़ाद अध्यापक संघ नेताओं के स्वागत की तैयारी

डिंडौरी। आज़ाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी का आगमन डिंडौरी जिले में 10 जनवरी 2016 को होने जा रहा है। इस सूचना के आते ही डिंडौरी के अध्यापकों में उत्साह का माहौल है।भरत पटेल जी के साथ जावेद खान प्रांतीय महासचिव दिनेश साल्वी प्रांतीय कोषाध्यक्ष सारिका अग्रवाल आज़ाद महिलावहिनी प्रान्त प्रमुख शिल्पी शिवान प्रान्त प्रमुख रत्नेश मिश्रा प्रांतीय प्रवक्ता  दिनेश मिश्रा सम्भागीय अध्यक्ष आदि आज़ादपंथी अध्यापकों की आने की खबर के बाद डिंडौरी जिले के अध्यापक उनके स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं।

डिंडौरी के उत्कृष्ट मैदान पर भव्य कार्यक्रम में इन सभी का अभिनंदन समारोह होगा तथा इसके पश्चात स्वरुचि भोज के पश्चात् मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु निशुल्क कोचिंग का भी उद्घाटन होगा। 

यहाँ उल्लेखनीय है कि छटवें वेतनमान के लिए अध्यापकों के आंदोलन के प्रारम्भ में डिंडौरी की आज़ाद रैली ने पूरे मध्यप्रदेश में तहलका मचा दिया था।आज़ाद अध्यापक संघ डिंडौरी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित ने सभी अध्यापकों से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी है।

उक्त कार्यक्रम में मीडिया के सहयोग का भी सम्मान किया जायेगा। जिला संयोजक आशीष पाण्डेय महामन्त्री रवि गवले कार्यकारी अध्यक्ष सन्तोष पटेल सम्भागीय उपाध्यक्ष अरुण चौबे प्रांतीय उपाध्यक्ष बृजभान सिंह गौतम जिला कोषाध्यक्ष बंशवहोर द्विवेदी सुबेश दुबे प्रांतीय उपाध्यक्ष शशिभूषण बघेल जीवन बर्मन जिला मीडिया प्रभारी एवं अन्य जिला सदस्य राकेश अवधिया पी एस राजपूत आदि की टीम जिले में जबकि मधुदीप उपाध्याय हरिशरण साहू बलवंत साहू हनीफ खान देवेन्द्र डी गवले सुनील शुक्ला अजय यादव अरुण यादव शेख अमजद राजेन्द्र झारिया महेंद्र कुछवाहा ब्रम्हानंद झा उपासना चौबे दीपा गुप्ता पवन साहू राजेंद्र धारवे राजीव आर्य आदि अध्यापक ब्लाक स्तर पर भव्य तैयारियों में जुट गए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!