सिहोरा। गोसलपुर थाना के बरनू तिराहे में एक महिला की लाश उसके ही घर में संदिग्ध हालत परिस्तिथियों में लाश मिली है महिला अपने 8 वर्षीय लड़के के साथ घर पर अकेली रहती थी। पति की 6 वर्ष पूर्ब हो चुकी थी मौत लेकिन गर्भवती है मृतका।
पति की मौत के बाद मृतका सीमा कुशवाहा पति धनीराम 32 वर्ष बरनू तिराहे पर अपने बेटे चिंटू 8 वर्ष के साथ अकेली रहती थी। सीमा की लाश नग्न अवस्था में घर पर मिली लाश के पास ही टूटी हुयी चूड़ियाँ मिली। साथ ही यह जानकारी भी सामने आ रही है की मृतका सीमा के पति की मौत 6 से 7 वर्ष पहले हो चुकी है लेकिन महिला गर्भवती है जिससे पूरा मामला हत्या का लग रहा है।
इनका कहना
महिला की लाश संदिग्ध परिस्तिथियों में मिली है मृतका गर्भवती है जिसके पति की मौत पिछले कुछ वर्षो पहले हो चुकी थी मृतका गर्भवती थी मौत के कारणों का पोस्टमॉर्डम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा ।
लोकेन्द्र सिंह
थाना प्रभारी गोसलपुर