नीमच। कलेक्टर कार्यालय में 13 जनवरी 2016 को सभी डी.एड व बी.एड के बेरोजगारो ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में नीमच जिले के कई बेरोजगार छात्र उपस्थित रहे थे। मध्यप्रदेश सरकार हर तीन वर्ष बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करती है लेकिन 2011 के बाद कोई भी शिक्षक भर्ती नही निकाली गयी है । जो भर्ती वर्ष 2014 में निकलनी थी वो भर्ती अभी तक नही निकली है । सरकार से भर्ती rte के नियमानुसार व् पुर्णतः निष्पक्ष आयोजित करने की मांग की गई है। जिससे सभी को समान अवसर मिल सके। इस विषय को ध्यान में रखते हुए डीएड व बी एड के बेरोजगार छात्रो ने ज्ञापन देते हुए मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ कई विचार व्यक्त किए ।
मध्यप्रदेश सरकार को डी एड बी एड बेरोजगार छात्रो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तथा बेरोजगारी को कम करने के लिए जल्द से जल्द शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करवाना चाहिए । अतः 19 जनवरी मंगलवार को कलेक्ट्रेट नीमच में धरना दिया जायेगा जिसमें काली पट्टी बांधकर व् कटोरा लेकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। डी एड बी एड प्रशिक्षित सभी मित्रो से अपील की जाती है की वे 19 जनवरी कलेक्ट्रेट आये
NSUI ने दिया समर्थन
जिलाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह राठौड़ ने कहा की छात्रो के हित के लिए बड़ा आंदोलन भी करना पड़ेगा तो भी हम पीछे नही हटेंगे । पूर्व पार्षद राजेश मन्दोरिया , आशीष अग्रावत , राहुल अहीर , शौकीन कारपेंटर , सुरेश राठौर , जुझारसिंह कानावत , सुनील गेहलोत , बल्लू मंत्री , हरिओम कारपेंटर , शुभम राठौर , प्रहलादसिंह , अजय सुथार , मोहन धनगर , कमल कारपेंटर , विकास पाटीदार , नीलेश जैन , मंशाराम प्रजापत , रोहित पाटीदार , सुमित जैन , ममता धाकड़ , पूजा पाटीदार , रीना वर्मा , प्रिया शर्मा , सुनिता सूर्यवंशी , दीपा अम्ब , मनीषा पाटीदार , शीला इंदौरा , शानू चन्द्रावत ने धरने में शामिल होने की अपील की है।