
उक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि भोपाल बैठक में 313 ब्लाक अध्यक्ष, 51 जिला अध्यक्ष, 51 प्रदेश संगठन मंत्री एवं जिला प्रभारी, संगठन के 50 प्रांतीय पदाधिकारी एवं 10 संभाग अध्यक्ष आगामी रणनीति पर अंतिम निर्णय करेंगे। मांग नहीं माने जाने पर संगठन आंदोलन शुरू करेगा। संगठन के महासचिव नित्यानंद उपाध्याय, मीडिया प्रभारी बाल मुकुंद पाटीदार ने संगठन के पदाधिकारियों से बैठक में भाग लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया है।