2016: पढ़िए क्या हैं चौपड़ा वाचन की भविष्यवाणियां

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में वर्षों पुरानी चौपड़ा वाचन की परम्परानुसार गुरुवार को नए साल को लेकर भविष्यवाणियां की गई. भविष्यवाणियों के साथ खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में न किसी को निमत्रंण पत्र दिया जाता है न कोई किसी की मनुहार की जाती है. फिर भी हजारों लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा.

उल्लेखनीय है कि वर्षों से मकर संक्रान्ति पर्व के उपलक्ष्य में जिले के घाटोल पंचायत समिति के भूंगडा गांव में चौपड़ा वाचन का कार्यक्रम होता आ रहा है. चौपड़ा वाचन में पंडित की ओर से यह वर्ष कैसा रहेगा यह बताया जाता है. इस बार भी पं. दक्षेस पण्डया ने हजारों लोगों की बीच चौपड़ा वाचन किया. चौपडा वाचन कार्यक्रम में घाटोल विधायक नवनीतलाल निनामा भी मौजूद रहे.

चौपड़ा वाचन में राशि के अनुसार वर्ष 2016 को मिलेजुले असर वाला बताया गया. इसके अलावा महिला सशक्तिकरण के लिए नवाचार होंगे और नई योजनाएं बनेंगी. किसानों को लेकर भी बेहतर होगा नया साल, पंडित के अनुसार सरकारों की ओर से किसानों के लिए नई योजनाएं बनाई जाएंगी. शिक्षा के क्षेत्र में भी नवाचार होंगे और शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक व्यय किया जाएगा.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!