
उल्लेखनीय है कि वर्षों से मकर संक्रान्ति पर्व के उपलक्ष्य में जिले के घाटोल पंचायत समिति के भूंगडा गांव में चौपड़ा वाचन का कार्यक्रम होता आ रहा है. चौपड़ा वाचन में पंडित की ओर से यह वर्ष कैसा रहेगा यह बताया जाता है. इस बार भी पं. दक्षेस पण्डया ने हजारों लोगों की बीच चौपड़ा वाचन किया. चौपडा वाचन कार्यक्रम में घाटोल विधायक नवनीतलाल निनामा भी मौजूद रहे.
चौपड़ा वाचन में राशि के अनुसार वर्ष 2016 को मिलेजुले असर वाला बताया गया. इसके अलावा महिला सशक्तिकरण के लिए नवाचार होंगे और नई योजनाएं बनेंगी. किसानों को लेकर भी बेहतर होगा नया साल, पंडित के अनुसार सरकारों की ओर से किसानों के लिए नई योजनाएं बनाई जाएंगी. शिक्षा के क्षेत्र में भी नवाचार होंगे और शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक व्यय किया जाएगा.