मप्र पुलिस के 15 अधकारियों को मिलेगा IPS अवार्ड

भोपाल। प्रदेश के पंद्रह एसपीएस (राज्य पुलिस सेवा) अफसर इस साल आईपीएस बनेंगे। इनमें 1994 और 1995 बैच के अफसर पदोन्नत होंगे। इन अफसरों के प्रमोशन के लिए डीपीसी की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। प्रमोशन के लिए जिन अफसरों के नाम पर विचार किया जाएगा, उनमें अवधेश गोस्वामी, महेश जैन, मनोज श्रीवास्तव, सविता सोहाने, डीआर तेनीवार, एमएल सोलंकी, साकेत पांडे, वीरेंद्र सिंह, सतेंद्र शुक्ला, टीके विद्यार्थी, प्रशांत खरे, राजीव सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अमित सांघी और मनोज सिंह शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल आईपीएस का कैडर रिव्यू होने का चार एसपीएस अफसरों को आईपीएस में पदोन्नति का फायदा मिलेगा। 

गृह मंत्रालय ने वर्ष 2016 में भारतीय पुलिस सेवा मध्यप्रदेश कैडर में रिक्त होने वाले 63 पदों पर अफसरों के प्रमोशन को भी मंजूरी दी है। इससे इस साल पदोन्नत होने वालों में 1985 बैच के आईपीएस अफसर एडीजी स्वर्ण सिंह डीजी बनेंगे। वहीं 1991 बैच के आईपीएस अफसर वरुण कपूर, उपेंद्र कुमार जैन, आलोक रंजन, के. बाबूराव, वी. मधुकुमार, प्रज्ञा रिचा, योगेश मुदगल (केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर) और आरके गुप्ता आईजी से एडीजी के पद पर प्रमोट होंगे। इनके अलावा 1998 बैच के आईपीएस अफसरों में विवेक शर्मा, अंशुमान यादव (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर) साजिद फरीद सापू, आरके मराठे और डीके आर्या डीआईजी से आईजी बनेंगे। वहीं 2002 बैच के आईपीएस अफसर राजेश्वर प्रसाद, आरके रूसिया, रमन सिंह सिकरवार, दिलीप कुमार सिंह, जीजी पांडे और रघुवीर सिंह एसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नत होंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!