
गृह मंत्रालय ने वर्ष 2016 में भारतीय पुलिस सेवा मध्यप्रदेश कैडर में रिक्त होने वाले 63 पदों पर अफसरों के प्रमोशन को भी मंजूरी दी है। इससे इस साल पदोन्नत होने वालों में 1985 बैच के आईपीएस अफसर एडीजी स्वर्ण सिंह डीजी बनेंगे। वहीं 1991 बैच के आईपीएस अफसर वरुण कपूर, उपेंद्र कुमार जैन, आलोक रंजन, के. बाबूराव, वी. मधुकुमार, प्रज्ञा रिचा, योगेश मुदगल (केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर) और आरके गुप्ता आईजी से एडीजी के पद पर प्रमोट होंगे। इनके अलावा 1998 बैच के आईपीएस अफसरों में विवेक शर्मा, अंशुमान यादव (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर) साजिद फरीद सापू, आरके मराठे और डीके आर्या डीआईजी से आईजी बनेंगे। वहीं 2002 बैच के आईपीएस अफसर राजेश्वर प्रसाद, आरके रूसिया, रमन सिंह सिकरवार, दिलीप कुमार सिंह, जीजी पांडे और रघुवीर सिंह एसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नत होंगे।