
मामला जिले के आमखोह गांव का है. जहां घर के बाहर बैठी एक महिला राजरानी गौड़ के कंघे पर गेंद के आकार का बर्फनुमा गोला जा गिरा. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. चश्मदीद दीपक जैन ने बताया कि 17 दिसंबर की रात आसमान से हवाई जहाज के गुजरते समय उन्होंने पड़ोस की एक महिला के चीखने की आवाज सुनी. जब वे दौड़कर पहुंचे तो वहां महिला राजरानी कंधे पर बर्फ का गोला गिरने से घायल अवस्था में मिली. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चश्मदीदों ने बताया कि आसमान से फुटबॉल के आकार का बर्फनुमा गोला गिरा, जो छत पर गिरकर छोटा हो गया और उसी का एक टुकड़ा महिला पर जा गिरा. अगर सीधे बर्फ का गोला महिला के ऊपर गिरता, तो उसकी जान भी जा सकती थी.
एविएशन एक्सपर्ट की मानें तो जिस ऊंचाई पर हवाई जहाज उड़ता है, वहां तापमान बेहद कम होता है. इसी वजह से प्लेन की टॉयलेट में जमा मल-मूत्र बर्फ का रूप में बदल जाता है और तापमान कम होते कहीं से लीक होकर गिर पड़ता है. हालांकि, कुछ विशेषज्ञ बर्फ के टुकड़े को 'ब्लू आइस' बता रहे हैं. बहरहाल, एविएशन विशेषज्ञों की टीम गांव में जाकर बर्फ के टुकड़ा गिरने की जांच में जुट गई है. अगर यह टुकड़ा हवाई जहाज से गिरा होगा, तो घायल महिला को एयक्राफ्ट अधिनियम-2012 के तहत मुआवजे की हकदार होगी.