
कोर्ट ने कहा कि सीबीआई तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन भी नहीं कर रही है। आखिर सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी प्रियंका श्रीवास्तव और माेनिका यादव को गिरफ्तार करने पर कब रोक लगाई है। इस मामले से जुड़ी एक अन्य आरोपी गोल्ड मेडलिस्ट सॉल्वर तो जेल में है, लेकिन इन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। आखिर सीबीआई कब चालान पेश करेगी? हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी पर सीबीआई की ओर से असिस्टेंट सॉलिसीटर जनरल विवेक खेड़कर ने पैरवी करते हुए कहा कि मामले की विवेचना पूरी होने में थोड़ा और समय लगेगा। सीबीआई के विवेचना अधिकारी पिनाकी पी शाह ने कोर्ट में कहा कि उक्त आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। इनके खिलाफ शीघ्र ही चालान पेश किया जाएगा। उन्होंने कोर्ट को बताया कि प्रियंका श्रीवास्तव पीएमटी फर्जीवाड़ा के सरगना विशाल यादव की पत्नी है। कोर्ट ने गुरुवार को सीबीआई एसपी को कोर्ट में उपस्थित रहने के आदेश दिए।
यह है मामला : हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में आरोपी स्वाति सिंह की ओर से अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा और अभिषेक पाराशर ने जमानत याचिका पेश की। मेरठ निवासी स्वाति सिंह बीएचयू की गोल्ड मेडलिस्ट है। वह आरोपी मोनिका यादव और प्रियंका श्रीवास्तव के स्थान पर पीएमटी परीक्षा देने के आरोप में जेल में बंद हैं। डीएसपी महिपाल यादव की बेटी मोनिका यादव और पीएमटी फर्जीवाड़ा के सरगना डॉ. विशाल यादव की पत्नी प्रियंका श्रीवास्तव को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस मामले में विशाल यादव भी आरोपी है। आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोर्ट में चालान पेश नहीं किया गया।