
ग्वालियर की शराब दुकान पर था सेल्समेन
55 साल के लक्ष्मीनारायण शिवहरे ग्वालियर की एक शराब दुकान पर सेल्समेन हुआ करते थे। फिर 25 साल के भीतर देश के आधा दर्जन राज्यों में शराब की दुकानों का ठेकेदार बन गया। सूत्र बताते हैं कि शिवहरे का कारोबार एमपी समेत यूपी, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में करीब दो सौ से अधिक दुकान शिवहरे परिवार के सदस्यों के नाम पर हैं।
शिवहरे परिवार तय करता था आबकारी की नीति
देखते ही देखते शिवहरे परिवार की पकड़ सरकार में भी अच्छी खासी हो गई थी। हर साल कई राज्यों की आबकारी नीति तय करने में अहम योगदान रहता था। सरकार इनकी सहमति से ही नीति तय कर लागू करने लगी। इनका कारोबार Bhopal Breweries And Distilleries Private Limited के नाम से है। इसका मुख्यालय ग्वालियर में है। Laxmi Narayan Shivhare, DIN: 2681874