भोपाल। रेलवे के इंक्वायरी नंबर 139 पर कॉल कर अब यात्री अपना रिजर्व टिकट कैंसिल करवा सकेंगे। इस सिस्टम का ट्रॉयल रेलवे 26 जनवरी से करने जा रहा है। इसके बाद फरवरी के पहले सप्ताह से इस सुविधा को स्थाई रूप से शुरू कर दिया जाएगा। यात्रियों को इसके तहत सबसे पहले कॉल कर टिकट कैंसिलेशन ऑप्शन में जाना होगा। इसके बाद अपने टिकट का पीएनआर नंबर डायल करना पड़ेगा। इसके आधार पर 139 नंबर से पूछा जाएगा कि वे टिकट कैंसिल करना चाहते हैं या नहीं। हां, में उत्तर देने पर टिकट कैंसिल कर दिया जाएगा। इसके बाद आप अगले 24 घंटे में किसी भी रेलवे स्टेशन पर टिकट लेकर जाएं और फॉर्म भरकर पैसा वापस ले सकते हैं। हालांकि यात्रियों से कैंसिलेशन चार्ज नियम के अनुसार ही लिया जाएगा।