IG ऑफिस में भी गई थी व्यापमं वाली हार्ड डिस्क

भोपाल। व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने कहा कि 17 जुलाई 2014 को जब वह इंदौर आईजी विपिन माहेश्वरी के पास पहुंचे थे, तब व्यापमं से बरामद हुई हार्ड डिस्क आईजी के पास लाई गई थी। इंदौर के संभागीय कमिश्नर संजय दुबे और तत्कालीन एएसपी क्राइम ब्रांच दिलीप सोनी ने भी वहां हार्ड डिस्क का कंटेंट देखा था।

डॉ. राय ने यह बात उस समय कही है, जब सीबीआई ने हार्ड डिस्क की टेंपरिंग की जांच शुरू की है। डॉ. राय ने यह भी कहा कि वे सीबीआई को इस संबंध में शपथ पत्र देंगे। जरूरत पड़ी तो वे सुप्रीम कोर्ट में भी इंटरवेनिंग एप्लीकेशन भी दायर करेंगे। डॉ. राय ने दैनिक भास्कर को बताया कि उन्होंने किसी को हार्ड डिस्क में टेंपरिंग करते हुए नहीं देखा, लेकिन यह जरूर देखा कि व्यापमं से बरामद हार्ड डिस्क उस दौरान वहां पहुंची थी।

यदि किसी ने कोई आरोप लगाया है तो उसका लिखित आवेदन देखने के बाद ही मैं इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया दे सकूंगा।'
विपिन माहेश्वरी, एडीजी, इंदौर 

एविडेंस पुलिस के पास होते हैं, आप उनसे बात करिए। इससे क्या फर्क पड़ता है कि मैं आईजी के ऑफिस में गया था।' 
संजय दुबे, संभागीय कमिश्नर, इंदौर
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!