नीमच। चार साल की एक बच्ची फफूंद लगी सीरप पीने के बाद गंभीर रूप से बीमार पड़ गई. नीमच मे वोकार्ड कम्पनी के फफूंद वाले कफ सीरप Zedex - p Cold को पीने से एक 4 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से बीमार हो गई. परिजनों का आरोप है कि कफ सीरप पीने के बाद बच्ची की तबीयत एकदम बिगड़ गई. बाद में ध्यान देने पर पता चला की बोटल में फफूंद लगी हुई है.
इस बात की शिकायत सीएमएचओ से करने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर सारिका अग्रवाल ने बताया कि जांच करते हुए सीरप के महाकाल मेडिकल स्टोर से खरीदें जाने की बात सामने आई थी. इस आधार पर वहां से कफ सीरप की तमाम बोतल जब्त कर उनका सैंपल लिया गया है. वहीं वोकार्ड कंपनी के स्टॉकिस्ट दीप पाटीदार ने बताया कि रिपोर्ट आने तक नीमच के अलावा मंदसौर जिले में सीरप की बिक्री रोक दी दी है. उन्होंने कहा कि सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.