
पुलिस के मुताबिक दोनों की हत्या शाल और दुपट्टे से गला घोटकर की गई है। उनके शरीर पर घावों के निशान से आशंका जताई जा रही है गला घोटने से पहले उनको बुरी तरह पीटा गया था।
मामले का खुलासा तब हुआ जब धोलपुर पुलिस ने दनों की शिनाख्त के लिए उनकी फोटो आस-पास के पुलिस स्टेशन पर भेजी। इसी बीच आगरा सदर पुलिस ने भी भारती की फोटो भी दूसरे थानों से शेयर की, जिसके लापता होने की जानकारी परिजनों ने दी थी। धोलपुर पुलिस जब नगला लालजीत जांच के लिए पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच संबंध थे। इसी के साथ ऑनर किलिंग के मामले का खुलासा हो पाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी गिरिराज को गिरफ्तार कर लिया।