सवाई माधोपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह दो दिवसीय दौरे पर रणथंभौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया और स्वछंद विचरण करते हुए पार्क मे टाइगर की अठखेलियां भी देखी, जिसे देखकर वे खासे अभिभूत हुए. दिग्विजय अपनी पत्नी अमृता के साथ रणथंभौर घूमने आए थे. इस दौरान प्रदेश महासचिव वैभव गहलोत भी मौजूद रहे.
मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनके पकिस्तान लाहौर दौरे को लेकर तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा की जिस पाकिस्तान देश का नाम सुनना उनकी पार्टी के अन्य लोगों को गवारा नहीं था. ऐसे में अब खुद मोदी पाकिस्तान घूमकर आए हैं. उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि पीएम मोदी के पाकिस्तान घूमने जाने पर क्या उनके पास अब कोई जवाब है. अब 56 इंच के सीने वाले के बारे में आरएसएस क्या कहना चाहती है. इस मामले में वे आडवाणी का नाम लेना भी नहीं भूले.