केमिस्ट्री प्रोफेसर के यहां सीबीआई का छापा, करोड़ों की काली कमाई मिली

भोपाल। डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर के केमिस्ट्री प्रोफेसर के यहां सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की। छापा सागर एवं भोपाल में एक साथ तीन स्थानों पर मारा गया। इस छापामारी में करोड़ो की काली कमाई के दस्तावेज सीबीआई के हाथ लगे हैं। 

सीबीआई की टीम ने प्रोफेसर जिनेंद्र कुमार जैन के सागर सहित भोपाल में तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। भोपाल में प्रोफेसर के बेटे कौस्तुभ जैन के निवास सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर भी जांच के लिए सीबीआई की टीम पहुंची। छापे में बड़ी संख्या में संपत्ति से जुड़े हुए दस्तावेज मिले है। बताया जा रहा है कि भोपाल में दो दुकानों और एक डुप्लेक्स मकान का खुलासा हुआ है। इसके अलावा सागर में भी एक मकान होने की बात सामने आई है।
प्रोफेसर जैन के घर से 22 हजार रुपए नकद, 122 ग्राम सोने की ईट, एक कार और बीमा पॉलिसी में सात लाख रुपए के निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले है। सीबीआई जे.के. जैन के बैंक लॉकर भी खंगाल रही है।

उल्लेखनीय है कि भर्ती घोटाले के वक्त जे.के. जैन के पास यूनिवर्सिटी में वित्तीय अधिकारी की जिम्मेदारी थी। सीबीआई का मानना है कि इस दौरान जैन ने काफी संपत्ति अर्जित की थी। इसी की जांच के लिए छापे की यह कार्रवाई की गई।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!