
सीबीआई की टीम ने प्रोफेसर जिनेंद्र कुमार जैन के सागर सहित भोपाल में तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। भोपाल में प्रोफेसर के बेटे कौस्तुभ जैन के निवास सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर भी जांच के लिए सीबीआई की टीम पहुंची। छापे में बड़ी संख्या में संपत्ति से जुड़े हुए दस्तावेज मिले है। बताया जा रहा है कि भोपाल में दो दुकानों और एक डुप्लेक्स मकान का खुलासा हुआ है। इसके अलावा सागर में भी एक मकान होने की बात सामने आई है।
प्रोफेसर जैन के घर से 22 हजार रुपए नकद, 122 ग्राम सोने की ईट, एक कार और बीमा पॉलिसी में सात लाख रुपए के निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले है। सीबीआई जे.के. जैन के बैंक लॉकर भी खंगाल रही है।
उल्लेखनीय है कि भर्ती घोटाले के वक्त जे.के. जैन के पास यूनिवर्सिटी में वित्तीय अधिकारी की जिम्मेदारी थी। सीबीआई का मानना है कि इस दौरान जैन ने काफी संपत्ति अर्जित की थी। इसी की जांच के लिए छापे की यह कार्रवाई की गई।