इंदौर। यहां दर्ज दहेज प्रताड़ना के एक मामले में घरेलू हिंसा की अजीब तस्वीर सामने आई है। पीड़िता ने अपने पति पर समलैंगिक होने का आरोप लगाते हुये खुलासा किया है कि जब उसने दहेज की मांग पूरी नहीं की तो पति ने अपने समलैंगिक दोस्त के साथ संबंध बनाने के लिये मजबूर किया।
शिकायतकर्ता उमरिया जिले की रहने वाली है। उसकी पांच महीने पहले इंदौर में रहने वाले युवक से शादी हुई थी। महिला ने शिकायत में बताया कि शादी के पहले उसे बताया नहीं गया था कि उसका पति तलाकशुदा था और उसकी यह दूसरी शादी थी।
पीड़िता के मुताबिक, शुरूआत में सबका व्यवहार अच्छा होने की वजह से उसने पति के पूर्व में शादीशुदा होने की बात को नजरअंदाज कर दिया। कुछ ही दिनों के बाद ससुरालवालों का रूख बदल गया और उस पर दहेज लाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। विरोध करने पर उसे प्रताड़ना दी जाती थी। पीड़िता ने अपने पति के समलैंगिक होने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि उसके दोस्त से रिश्ते है। आरोपी इसी दोस्त से शारीरिक रिश्ते बनाने के लिए दबाव बना रहा था।
पति की करतूत और दहेज प्रताड़ना के चलते महिला अपने मायके लौटकर आ गई। आरोप है कि पति ने उमरिया पहुंचकर पत्नी के साथ मारपीट करते हुए रुपयों की मांग की।