भोपाल। इन दिनों भाजपा के संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं। कई मायनों में यह चुनाव महत्वपूर्ण हैं। संघ की ओर से संकेत मिल रहे हैं कि इस बार पदाधिकारियों का निर्धारण मंत्री या विधायकों के बंगले से नहीं बल्कि संघ या भाजपा कार्यालय से होगा। परन्तु नरोत्तम मिश्रा चाहते हैं कि दतिया की लिस्ट उनके बंगले से ही जारी हो। इसके लिये उन्होंने जुगत लगाना भी शुरू कर दिया।
अपने विभाग से ज्यादा अपनी विधानसभा की अंतर्कलह में रूचि रखने वाले स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के लिये यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजवलकर ने रायशुमारी शुरू कर दी है। संघ का सूचना तंत्र भी सक्रिय हो चुका है। मंत्री के पसंदीदा भाजपाई अपनी दावेदारी लिये तैयार खड़े हैं। माना जा रहा है कि 20 दिसम्बर तक जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा हो जायेगी। लेकिन यह नाम मंत्री के कोटे से आयेगा या नहीं कहना फिलहान मुश्किल है।