भोपाल। मप्र के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस्तीफे की मांग यह कहते हुये खारिज कर दी कि जब भोपाल गैस कांड के बाद अर्जुन सिंह ने इस्तीफा नहीं दिया था तो बड़वानी नेत्र शिविर कांड के बाद मैं इस्तीफा क्यों दूं।
विधानसभा में मंगलवार को बड़वानी मामले को लेकर विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि डॉक्टर और सिविल सर्जन को सस्पेंड करके सरकार स्वास्थ्य मंत्री को बचा रही है। उन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से हट जाना चाहिए। विपक्ष आरोप लगाकर सदन से बायकॉट कर गया। इसके बाद मिश्रा ने अपने जवाब में कहा कि भोपाल गैस कांड में क्या अर्जुन सिंह या उनके मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दिया था। तब ऐसा नहीं हुआ तो मैं क्यों दूं इस्तीफा।