भोपाल। लकड़़ी कारोबारी से 55 लाख रूपये की घूस मांगने के आरोपी सीसीएफ अजीत श्रीवास्तव का मामला आज विधानसभा में भी छाया रहा। इस मामले में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच सीसीएफ को पद से हटाकर की जायेगी ताकि जांच प्रभावित न हो। इसी के साथ समझा जा रहा है कि सीसीएफ श्रीवास्तव को भोपाल बुलाने के आदेश कभी भी जारी हो सकते हैं। इस मामले में जांच अधिकारी का नाम फाइनल होना अभी बाकी है।