इंदौर. एक महिला से अश्लील बात करने के मामले में डीआईजी ने केस दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. आरोप है कि एक शख्स खुद को थानेदार बताते हुए पीड़िता को रोज अश्लील कॉल करता है.
शिप्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को कुछ दिन पहले रात करीब 11 बजे एक अनजान नंबर से मिसकॉल आया था. इस पर महिला ने जब कॉल बैक किया तो दूसरी ओर से एक शख्स उसके साथ गंदी बातें करने लगा.
महिला ने जब उसे फटकारा तो वो खुद को थानेदार बताने लगा. इसके बाद महिला ने फोन काट दिया जिस पर वो शख्स बार-बार कॉल करने लगा. इससे तंग आकर महिला ने फोन बंद कर दिया. अगले दिन फोन चालू करने पर वापस उस व्यक्ति के कॉल आने लगे. जब महिला ने नंबर ब्लॉक किया तो वो अलग-अलग नामों से दूसरे नंबरों से कॉल कर उसे अश्लील फोन और मैसेज करने लगा.
परेशान हो कर महिला और उसके परिजन थाने पहुंचे जहां से उन्हें आवेदन लेकर वापस भेज दिया गया. जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत डीआईजी से की जिन्होंने थाने पर फोन करके आरोपी पर धारा 506 और 507 के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए.