मंदसौर। नगर पालिका चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के नेताओं में टिकट को लेकर अंदरूनी घमासान मचा है. ऊपर से नीचे तक भाजपा की सरकारें होने से बीजेपी के नेता चुनाव में टिकट के लिए बड़ी जोर आजमाइश कर रहे हैं.
दरसअल, यहां नगर पालिका चुनाव में नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 8 दिसम्बर है. जिसके चलते पार्टी अभी अध्यक्ष और पार्षद पदों के दावेदारों के आवेदन लेने का काम कर रही है, लेकिन यहां एक-एक सीट पर चुनाव लड़ने के लिए हालात एक अनार सौ बीमार जैसे हो रहे हैं.
40 वार्ड वाली नगरपालिका परिषद में चुनाव लड़ने के लिए करीब 400 कार्यकर्ताओं ने पार्टी संगठन और विधायक को अपने आवेदन सौंपे हैं. अध्यक्ष पद के लिए भी शहर के 13 लोगों ने संगठन के सामने अपनी दावेदारी जताई है. पार्टी के नेताओं के सामने टिकट फायनल करने को लेकर बडे असमंजस के हालात बन गए हैं.
अध्यक्ष पद पर चुनाव लडने के लिये मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया के नाम की भी अंदरूनी चर्चाएं काफी तेज हैं. इसी मुद्दे पर जब विधायक से बातचीत की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, वे पहले भी नगरपालिका अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. पार्टी ने आम सहमती के बाद उन्हें इस बार भी खड़ा किया तो वे चुनाव लड़ने को तैयार है.
मंदसौर के मौजूदा विधायक यशपाल सिंह के इस बयान के बाद कई दावेदारों में हडकम्प मच गया है. अब भाजपा के संगठन स्तर पर टिकट लेने के लिए नेताओं ने भोपाल और दिल्ली तक की दौड़ लगा दी है.