खरगोन। खरगोन जिले में बैडियां पुलिस थाना क्षेत्र के भोगांवा सिपानी गांव में रहने वाली 15 साल की किशोरी के साथ मोबाइल पर एमएमएस बनाकर पिछले चार महीने से रेप किया जा रहा था. लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर किशोरी ने आखिरकार परिजनों को आपबीती सुनाई.
पी़ड़िता के मुताबिक, आरोपियों में से एक शादीशुदा है. उसने अपनी पत्नी की मदद से उसका अश्लील एमएमएस बना लिया था. इसी एमएमएस के आधार पर ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया जा रहा था.
आरोप है कि पीड़िता को लेकर परिजन शिकायत करने के लिए बैडियां थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. परिजनों ने आरोपी अजय और हेमेंद्र के रसूखदार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उनके दबाव के चलते कार्रवाई नहीं कर रही है.