जबलपुर। जिले में एक महिला सरपंच ने जहर खा लिया. महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. महिला के पति पर चुनावी रंजिश में दो साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या का आरोप है.
जानकारी के मुताबिक, मझौली के छीतापार गांव की सरपंच रामनंदनी ठाकुर ने सोमवार देर रात को जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर गए. हालत नाजुक देखते हुए उसे जबलपुर रेफर किया गया.
शहर के मेट्रो अस्पताल में रामनंदनी का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जहर की वजह से रामनंदनी के शरीर को काफी नुकसान पहुंचा है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. उल्लेखनीय है कि कि सरपंच के पति देवराज सिंह पर घर से बाहर खेल रहे दो साल के श्रेयांस राजपूत को गोली मारने का आरोप है. श्रेयांस की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. परिजनों ने देवराज सिंह पर लगाए आरोपों को गलत बताया था. वहीं रामनंदनी पति पर लगे आरोपों की वजह से आहत थी.