परीक्षाएं सर पर, निशुल्क किताबें बटीं ही नहीं

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा कि अजा एवं अजजा वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन के आदेश क्रमांक 589/566/आउशि/योजना/2015 दिनांक 26.5.15 के आदेशानुसार म.प्र. के सभी महाविद्यालयों में निशुल्क पुस्तक वितरण 15 अगस्त 2015 से एक सप्ताह के भीतर करने का जिम्मा म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी, भोपाल को दिया गया था। महाविद्यालयों को इन पुस्तकों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को 5 सितम्बर तक बांटने का निर्देश दिया गया था, किंतु अत्यंत दुर्भाग्य की बात है कि आज दिनांक तक कालेजों में 2 सेमिस्टर पूरे होने को आ गये हैं, पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया है, जिससे इन छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

श्री सक्सेना ने कहा कि एक ओर तो मुख्यमंत्री अजा एवं अजजा वर्ग के विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा में आने वाली हर बाधाएं दूर कर सरकारी सहायता का आश्वासन देते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों की सरासर धज्जियां उड़ा रहे हंै, जिससे इस वर्ग के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 

श्री सक्सेना ने राज्य शासन से मांग की है कि अजा एवं अजजा वर्ग के विद्यार्थियों को अविलंब पुस्तकों का निशुल्क वितरण कराया जाये तथा लेटलतीफी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोरतम कार्यवाही की जाये, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी इस वर्ग के विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी करने का साहस न कर सके। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!