स्कूल में शिक्षक ​की हत्या

भिंड। एक शासकीय स्कूल में संचालित सत्र के बीच एक शराबी घुस आया और उपद्रव करने लगा। एक शिक्षक ने उसे रोकने का प्रयास किया तो शराबी ने शिक्षक का सिर दीवार में दे मारा। जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गांव में तनाव फैल गया एवं प्रदेश भर का शिक्षक समुदाय आंदोलित हो उठा। 

जानकारी के अनुसार ऊमरी कस्बे के गांव अकहा माध्यमिक विद्यालय में बृजेंद्र सिंह शराब पीकर स्कूल पहुंच गया और गालियां देने लगा। इस पर बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक गजेंद्र सिंह कक्षा से बाहर आए और उन्होंने उसे स्कूल के अंदर आने से रोका।

रोके जाने पर बृजेंद्र भड़क गया और गजेंद्र के साथ मारपीट करने लगा। शोर सुनकर बाकी शिक्षक भी बाहर आ गए। जब तक वो पहुंचते तब तक शराब के नशे में चूर बृजेंद्र ने शिक्षक का सिर दीवार में दे मारा, जिससे वो बेहोश हो गए। गजेंद्र को तुरंत पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!