शिवपुरी। व्यापारी के यहां चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए तीन युवकों को नंगा कर जुलूस निकालने का मामला सामने आया है. व्यापारियों ने जुलूस के दौरान तीनों की पिटाई करते हुए उन्हें पुलिस को सौंप दिया.
मामला जिले के खोड़ कस्बे का है. यहां गल्ला व्यापारी प्रदीप गुप्ता के यहां चोरी करते हुए तीन युवक रंगे हाथों पकड़े गए. इसके बाद व्यापारी के यहां काम करने वाले कर्मचारी और अन्य लोग इन पर टूट पड़े.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों की जमकर पिटाई करने के बाद उनके कपड़े फाड़ दिए गए. तीनों को शर्मसार करते हुए नग्न हालत में शहर की सड़कों पर घूमने के लिए मजबूर किया गया. तीनों को जुलूस के रूप में ही पुलिस थाने लेकर गए.