बंद होने वाला है कॉमेडी नाइट्स विद कपिल

मोस्ट पॉपुलर शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ अगले साल बंद हो जायेगा । इस तरह अगले साल 17 जनवरी को शो का आखिरी एपिसोड प्रसारित होगा। कपिल शर्मा कलर्स चैनल से खुश नहीं हैं। इसके पीछे की वजह चार महीने पहले शुरू हुआ कृष्णा और भारती का शो “कॉमेडी नाइट्स बचाओ” है। दोनों ही शो के नाम में समानता है और फॉर्मेट में भी समानता है।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक खुद कपिल शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है, “जी हां. यह सही है। हमने दिसंबर में बंद करने को कहा था, लेकिन चैनल ने 17 जनवरी तक शो को कंटिन्यू करने की रिक्वेस्ट की।”

कपिल ने 22 जून 2013 को अपने शो को प्रारम्भ किया था। आमतौर पर कपिल शर्मा मीडिया से इस तरह के मुद्दों के बारे में बात नहीं करते लेकिन इस बार उन्होंने इस स्थिति के बारे में खुलासा करने का सोचा, उन्होंने कहा “उन्होंने शो के लिए बेहद मेहनत की और उनके शो ने अच्छी शुरूआत भी की और गुणवत्ता को भी कायम रखने के लिए जीतोड़ मेहनत की । पिछले दो साल से हम दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे थे, लेकिन जब हमारा शो ऑडियंस की हैबिट में आ गया तो उन्होंने सेम लाइन पर एक अन्य शो भी लॉन्च कर दिया यह सही नहीं है ।

मैं मानता हूं कि चैनल के ऊपर काम का प्रेशर रहता है कि वे हिट शो दें, लेकिन जमे जमाए शो को डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए। नया शो लॉन्च करना अच्छी बात है, लेकिन एक जैसे कंटेंट और सेलिब्रिटीज नहीं होने चाहिए। मैं चैनल को हेड करने वाले लोगों का सम्मान करता हूं। हालांकि, मुझे भीड़ का हिस्सा नहीं बनना, इसलिए अपने शो को बंद करने का फैसला लिया।”

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!