भोपाल। हाईकोर्ट जस्टिस आलोक अराधे ने बुधवार को अवमानना के एक मामले में पूर्व में ग्वालियर कलेक्टर रहे आैर वर्तमान में इंदौर कलेक्टर पी नरहरि व तहसीलदार डीडी शर्मा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। तहसीलदार शर्मा भी तब जिले में ही पदस्थ थे। मामला एक जमीन के पुनर्सीमांकन का है।
कोर्ट ने इसे लेकर पूर्व में भी कलेक्टर नरहरि और तहसीलदार शर्मा को नोटिस जारी किए गए थे लेकिन कोई जवाब न आने पर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। याचिकाकर्ता रेखा राजपूत ने जमीन के सीमांकन होने के बाद भी पुनर्सीमांकन कराए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर कोर्ट ने प्रशासन को यथावत स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे लेकिन अतिक्रमण होने पर याचिकाकर्ता ने अवमानना का मामला लगाया। इस पर कोर्ट ने दोनों अफसरों के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिए।