कलेक्टर ने काटा सलाद, कमिश्नर ने चटनी बनाई

भोपाल। जो आईएएस अफसर दिन रात अपने विभागों की फाइलों पर कलम चलाते और नई योजनाएं बनाते हुए दिखते हैं, वे रविवार और सोमवार को बिल्कुल अलग अंदाज में दिखे। आईएएस मीट के तहत रविवार को फूड काॅम्पटीशन हुआ। इस काॅम्पटीशन में कलेक्टर, कमिश्नर से लेकर प्रमुख सचिवों ने अपनी ऊर्जा झोंक दी। वहीं सोमवार को सबने साइकिलिंग का मजा लिया।

आईएएस ऑफिसर्स क्लब में हुए फूड कांपटिशन के लिए आईएएस अफसरों के ग्रुप को चार भागों में बांटा गया। इनमें ग्रीन हाउस, रेड हाउस, ओरेंज हाउस और ब्लू हाउस बनाए गए। सभी ग्रुप की अलग-अलग टीमों ने गोवा करी, मटन बिरयानी, चिकन बिरयानी और साउथ इंडियन डिशेज बनाई। भोपाल नगर निगम कमिश्नर तेजस्वी नायक, आईएएस रश्मि शमी, ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव आईसीपी केसरी, वाणिज्य कर कमिश्नर राघवेंद्र सिंह समेत कई लोगों ने फूड काॅम्पटीशन में हिस्सा लिया। 

बल्ला आैर रैकेट भी थामा
कुछ आईएएस खाना बनाने में व्यस्त थे, तो कुछ क्रिकेट और बैडमिंटन में हाथ आजमा रहे थे। जनसंपर्क आयुक्त अनुपम राजन ने क्रिकेट खेला, तो भोपाल कलेक्टर निशांत वरवड़े ने फुटबॉल खेला।

सोमवार को हुई साइकिल रिले और वाटर स्पोर्ट्स काॅम्पटीशन
सोमवार सुबह सैर सपाटा से वन विहार तक तक साइकिल रिले का आयोजन किया गया। इसमें भी कई आईएएस और उनके परिवार ने भाग लिया। साइकिल रिले के बाद छोटे तालाब पर वाटर स्पोर्ट्स काॅम्पटीशन हुआ।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!