अतिथि शिक्षक संघ की संगोष्ठी

सतना। स्थानीय सर्किट हाउस सतना  स्थित व्यंकटेश मन्दिर परिसर में आगामी रविवार 6 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से अतिथि शिक्षक संघ सतना के पदाधिकारियों की संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संगठन मंत्री ज्ञानेन्द्र सेन ने बताया कि जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल पटेल की अध्यक्षता में संगठन की संगोष्ठी का आहवान किया गया है जिसमें सभी ब्लाक अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं संकुल अध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य है।संगोष्ठी में संगठन की संरचना में त्रुटि सुधार एवं भावी रणनीति तैयार की जाएगी। 

ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है जहाॅ पर अतिथि शिक्षक एक अकुशल मजदूर से भी कम मानदेय पर प्रदेश के नौनिहालों का भविष्य गढ रहे हैं। इन्ही की मेहनत से आज प्रदेश में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हो रहा है किन्तु यही अतिथि शिक्षक   अपने बच्चो को एक सुरक्षित
भविष्य दे पाने में असमर्थ हैं.

सर्व विदित है कि कुछ समय पूर्व तक प्रदेश के औपचारिकेत्तर शालाओं में  गुरुजी अपनी सेवाएॅ दे रहे थे जिनको प्रदेश सरकार ने विना किसी शर्त संविदा शिक्षक बना दिया।इसी आधार पर प्रदेश के शासकीय विद्यालयों पर कार्यरत अतिथि शिक्षक प्रदेश सरकार से अपने नियमितीकरण की माॅग कर रहे हैं किन्तु प्रदेश सरकार द्वारा लगातार अतिथि शिक्षकों की आवाज की अनसुनी की जा रही है।अ0शि0सं0 जिलाध्यक्ष श्री पटेल नें कहा कि निश्चित है कि यदि प्रदेश सरकार शीघ्र अतिथि शिक्षकों की समस्या का समाधान नही करती तो अतिथि शिक्षकों की माॅग से संबंधित आॅदोलन उग्र रुप धारण कर लेगा। अन्त में श्री पटेल नें पदाधिकारियों का आहवान कर सभी पदाधिकारियों को संगोष्ठी में उपस्थिति रहनें को कहा है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!