ग्वालियर। प्रदेश के कर्मचारियों की लंबित मांगों के निरकारण हेतु मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने शुक्रवार को मोतीमहल में रैली निकाली और सद्बुद्धि यज्ञ किया। इस दौरान कर्मचारियों ने यज्ञ में आहुति डालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित मंत्री मंडल के सदस्यों को सद्बुद्धि देने की ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से अग्रवाल समिति की अनुशंसाएं लागू करने, त्रि-स्तरीय वेतनमान समस्त कर्मचारियों को देने, शिक्षकों को केंद्र के समान छठवां वेतनमान जस का तस देने, 72 माह का लंबित महंगाई भत्ते का एरियर देने सहित अन्य मांगे रखी हैं। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष रवींद्र त्रिपाठी, अम्बरीष गुप्ता, शिवकुमार द्विवेदी, शिवदत्त भार्गव, डॉ.सेवाराम शर्मा, केके अवस्थी, राकेश मिश्रा, सुभाष शर्मा, राजकुमार आर्यबंधु आदि कर्मचारी और पदाधिकारी शामिल थे।