भोपाल। हाईकोर्ट में वकीलों की हड़ताल का मुद्दा विधानसभा में शुक्रवार को उठा। जबलपुर पश्चिम से विधायक तरुण भनोत ने पूछा कि क्या सरकार ने ऐसा कोई निर्णय लिया है जिसके कारण महाधिवक्ता और सरकारी वकील कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे हैं।
दरअसल, तीन दिन से न तो महाधिवक्ता और न ही सरकारी वकील हाईकोर्ट में उपस्थित हो रहे हैं। इससे हजारों लोग न्याय से वंचित हो रहे हैं। मध्यप्रदेश के इतिहास में ये पहला मौका है जब वैधानिक संकट की स्थिति पैदा हुई है।
सुंदरलाल तिवारी ने भी इसे गंभीर विषय बताते हुए कहा कि सरकार हाईकोर्ट में अपना पक्ष नहीं रख रही है। क्या सरकार के कहने पर महाधिवक्ता हड़ताल में हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने सदस्यों का पक्ष जानने के बाद कहा कि इस संबंध में जानकारी बुलाई है। इसके बाद ही कोई निर्णय किया जाएगा।