भोपाल। देवास की महाकाली फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दो बैंक खातों के पासवर्ड चोरी कर 2 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन करने के मामले में राजधानी के एक नायब तहसीलदार से भी पुलिस पूछताछ हो रही है।
सायबर सेल टीआई रविकांत डहेरिया के मुताबिक कंपनी के सीईओ पारितोष शाह के मोबाइल की सिम ब्लॉक कर आइडिया ऑफिस से दूसरी सिम निकाली गई थी। जिस बदमाश ने सिम निकाली, उसने फॉर्म भरा, जिसमें उसने भोपाल के नायब तहसीलदार एलके उपाध्याय का नंबर लिखा। इसलिए पुलिस ने रविवार को उपाध्याय से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वे इंदौर में काम कर चुके हैं। जनता में उनका मोबाइल नंबर बंटा है। इस ठगी से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। दूसरी ओर रविवार की छुट्टी होने के कारण बैंक बंद थी। इसलिए साइबर सेल की टीम जांच के मामले में बैंक से संपर्क नहीं कर सकी।