पढ़िए 2016 में कितनी छुट्टियां मिलेंगी, कितनी बर्बाद

ग्वालियर। सरकारी कर्मचारियों को नए साल में केवल 205 दिन ही काम करना होगा। उन्हें 160 छुट्टियां मिलेंगी। हालांकि उन्हें कुछ मायूसी भी रहेगी, क्योंकि गांधी जयंती, दीपावली, क्रिसमस और वाल्मीकि जयंती रविवार को हैं। इस कारण कर्मचारियों को 4 छुट्टियों का नुकसान हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी छुट्टियों का कैलेण्डर जारी कर दिया है।

नए साल में कुल 24 छुट्टियां त्योहार के कारण रहेंगी। इनमें उपरोक्त चारों त्योहार भी शामिल हैं। 64 रविवार और 24 सेकण्ड व थर्ड सेटरडे रहेंगे। इसके अलावा कर्मचारियों को साल में 13 सीएल, 30 ईएल, 3 ऐच्छिक अवकाश लेने की पात्रता रहती है। जिला प्रशासन की ओर से तानसेन समारोह, होली व दीपावली की भाई दूज, चकरी मेला सहित 6 स्थानीय अवकाश भी घोषित किए जाते हैं। इस तरह कुल छुट्टियों की संख्या नए साल में 160 रहेगी। साल में मेडिकल के लिए भी 10 छुट्टियां लेने का प्रावधान है।

राष्ट्रीय पर्व, त्योहार
26 जनवरी- मंगलवार- गणतंत्र दिवस
22 फरवरी- सोमवार- संत रविदास जयंती
7 मार्च-सोमवार-महाशिवरात्रि
23 मार्च-बुधवार-होली
25 मार्च-शुक्रवार-गुड फ्राइडे
8 अप्रैल-शुक्रवार-गुड़ी पड़वा
14 अप्रैल-गुरुवार-डॉ. अम्बेडकर जयंती
15 अप्रैल-शुक्रवार-रामनवमी
19 अप्रैल-मंगलवार-महावीर जयंती
9 मई-सोमवार-परशुराम जयंती
21 मई-शनिवार-बुद्ध पूर्णिमा
6 जुलाई-बुधवार-ईदुलफितर
15 अगस्त-सोमवार-स्वतंत्रता दिवस
18 अगस्त-गुरुवार-रक्षाबंधन
25 अगस्त-गुरुवार-जन्माष्टमी
12 सितम्बर-सोमवार-ईदुज्जुहा
11 अक्टूबर-मंगलवार-दशहरा
12 अक्टूबर-बुधवार-मोहर्रम
14 नवम्बर-सोमवार-गुरुनानक जयंती
13 दिसम्बर-मंगलवार-मिलादुन्नावी

इन छुट्टियों का नुकसान
2 अक्टूबर-रविवार-गांधी जयंती
16 अक्टूबर- रविवार महर्षि-वाल्मीकि जयंती
30 अक्टूबर-रविवार-दीपावली
25 दिसम्बर-रविवार-क्रिसमस

सबसे ज्यादा 10 छुट्टियां अप्रैल में
रविवार 4, शनिवार 02 (दूसरा व तीसरा शनिवार), 8 को गुड़ीपड़वा, 14 को अम्बेडकर जयंती, 15 को रामनवमी व 19 को महावीर जयंती है।

एक ऐच्छिक लेकर 6 दिन की छुट्टी
अप्रैल में कर्मचारी यदि 18 की ऐच्छिक छुट्टी ले लेते हैं तो वे लगातार 6 दिन घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं। क्योंकि 14 से 17 तक और फिर 19 को छुट्टी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!