
स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसडीएम डाॅ0 पंकज जैन ने स्कूल का निरीक्षण कर इस मामले में संलिप्त डीईओ, बीईओ, बीआरसी डबरा, संकुल प्राचार्य हा.सें. स्कूल अकबई बड़ी, बीएसी, जनशिक्षक एवं डीडीओ के खिलाफ कार्यवाही के लिये कलेक्टर डाॅ0 संजय गोयल को प्रतिवेदन भेजा है।
एसडीएम को निरीक्षण में ग्रामीणों ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा एवं महिला सहायक अध्यापक दयावती गौतम पदस्थ हैं, लेकिन पूरे सत्र में 15 अगस्त को छोड़कर कभी स्कूल नहीं खुला। इस पर एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को भी दोषी मानकर कार्यवाही के लिये लिखा है।