अब IAS अफसर का घूसवाला आडियो वायरल

भोपाल। इन दिनों मप्र में घूस वाले आडियो वायरल हो रहे हैं। अब राजधानी में पदस्थ एक आईएएस अफसर का घूसवाला आडियो सामने आया है। मामला आदिम जाति कल्याण विभाग का है। अफसर बड़वानी में पदस्थ सहायक आयुक्त से अपने हिस्से की मांग कर रहा है। आप खुद पढ़िए बातचीत के कुछ खास अंश:

----------------------------
आईएएस : हैलो कौन बोल रहा है।
सहायक आयुक्त: नमस्ते सर, मैं एसी ट्राइबल (सहायक आयुुक्त) बड़वानी निवेदन कर रहा हूं।

आईएएस: फोन आपको लगाना चाहिए था, लेकिन मुझे लगाना पड़ रहा है।
सहायक आयुक्त : नहीं सर मैंने भी लगाया था, लेकिन लगा नहीं। इस बार हैप्पी दिवाली तो नहीं है, आपके पिता के बारे (देहांत) के बारे में मुझे मालूम था।

आईएएस : आप आओगे या नहीं आओगे। इनडाईजेशन हो जाएगा आपको। अकेले-अकेले खाओगे तो बदहजमी हो जाती है। बहुत ज्यादा वो हो रहा है।
सहायक आयुक्त : सर अभी एक पैसे का पेमेंट नहीं हुआ है।

आईएएस : मैंने कहा पूछ लेता हूं, चलो कोई बात नहीं है।
सहायक आयुक्त : सर आपको गलतफहमी हो गई है, मैं अपने पिताजी की कसम खाकर कहता हूं कि अभी एक पैसे का पेमेंट नहीं हुआ है।

आईएएस: आप भाषणों का दूध पिला देते हो शरबत बनाकर। मैं आपसे बात ही नहीं करूंगा।
सहायक आयुक्त : नहीं सर, पहले त्रैमास का बजट लैप्स हो गया था। इस त्रैमास का अभी वेरिफिकेशन नहीं हुआ है। इसके बाद पेमेंट होगा। अभी देवैभो की ही बात कर रहे थे। कलेक्टर साहब के बंगले पर बैठक हुई थी। जैसे ही पेमेंट होगा, आपसे बहुुत जल्द मिलूंगा।

(सहायक आयुक्त धाराप्रवाह बोलते जा रहे हैं और आईएएस बीच-बीच में बातचीत रोकने की कोशिश करते हुए कह रहे हैं- चलो ठीक है... ठीक है.. हो गया और वे फोन काट देते हैं।)
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!