रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। भोपाल समाचार ने अपने पिछले अंक मे इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। उप पंजीयक टीकमगढ ने मुख्यालय की तहसील लिधौरा क्षेत्र की सेवा सहकारी समिति मेदवारा प्रबंधक सुरेश कुमार यादव सहित समिति संचालन मण्डल मेदवारा पर एफआईआर दर्ज करने हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ, कलेक्टर टीकमगढ सहित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जतारा को पत्र लिखा गया है। साथ ही आग्रह किया गया है। की अबिलम्ब एफआईआर दर्ज कर उप पंजीयक कार्यालय टीकमगढ को अवगत कराये।
उप पंजीयक टीकमगढ ने पत्र/क्रमांक/विधि/2015/255 टीकमगढ दिनाॅक 02.4.2015 के सन्दर्भ मे अवगत कराते हुये पुनः पत्र लिखा गया है। कि सेवा सहकारी समिति प्रबंधक सुरेश कुमार यादव ने ऋण मुक्ति योजना मे अपात्र किसानो के नाम फर्जी क्लेम बनाकर राशि 1861342.00 का गबन किया है। जिसके बिरुद्ध 02.04.2015 मे एफआईआर दर्ज करने हेतू पुलिस अनुबिभागीय अधिकारी जतारा को लिखा गया था। चूॅकि 02.11.2015 तक समिति प्रबंधंक के बिरुद्ध कोई कार्रबाई नही की गई है। जबकि उक्त प्रकरण मे आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाये।म0 प्र0 बिंध्यांचल भवन भोपाल द्रारा अपने पत्र क्रमाॅक/बिधि/784/2015/1980 दिनाॅक 13.10.2015 के द्रारा पुनः उक्त प्रकरण मे समस्त कार्रबाई करने के निर्देश दिये है और कार्यबाही का प्रतिवेदन चाहाॅ गया है। उप पंजीयक टीकमगढ ने अपने आदेश पत्र मे पुनः पुलिस एसडीओपी जतारा को प्रेषित करते हुये निर्देश दिया हैं की।
दिनाॅक 02.04.15 के आदेश के आधार पर दोषी समिति प्रबंधं पर एफआईआर दर्ज क्यो नही की गई है। अगर कार्रबाई की गई है। तो उप पंजीयक कार्यालय टीकमगढ को अवगत क्यो नही कराया हैं। इसी प्रकरण मे पुनःदिनाॅक 03.11.15 को दोषी समिति प्रबंधक सहित समिति संचालक मण्डल पर एफआईआर दर्ज करने हेतू पुलिस अधीक्षक टीकमगढ जिला कलेक्टर टीकमगढ व पुलिस अनुबिभागीय अधिकारी जतारा को पत्र लिखा गया है। कि अबिलम्ब दोषी समिति प्रबंधंक मैदवारा सुरेश कुमार यादव सहित समिति संचालन मण्डल पर एफआईआर दर्ज करे और उप पंजीयक कार्यालय को शीध्र अवगत कराये।
ये रही वो खबर जिसका हुआ असर, पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
