भिंड। कलेक्टर इलैया राजा टी ने बुधवार को सरकारी मध्यवर्ती मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने 8वीं कक्षा के छात्र का टेस्ट लिया। कलेक्टर ने पूछा कि आप किस प्रदेश में रहते हैं तो छात्र ने जवाब दिया 'भिंड" में। कलेक्टर ने दूसरा सवाल किया कि आप किस देश में रहते हो तब भी छात्र ने जवाब दिया भिंड में। छात्र के जवाब सुनकर कलेक्टर ने स्कूल के हेडमास्टर इंदल सिंह को सस्पेंड कर दिया और शिक्षक डीके जैन का का इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए हैं।
फर्जी छात्र मिले तो करें FIR
कलेक्टर मध्यवर्ती स्कूल पहुंचे तो वहां कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र एक साथ बैठे थे। स्कूल में कुल 16 छात्र बैठे थे। कलेक्टर ने स्कूल के स्टाफ से बच्चों को अलग-अलग बैठाकर पढ़ाने के लिए कहा। इसी दौरान कलेक्टर को बताया गया कि स्कूल में 8वीं कक्षा में 26 छात्रों के नाम फर्जी लिखाए गए हैं। यह छात्र प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। सरकारी लाभ लेने के लिए फर्जी तरीके से नाम दर्ज कराए गए हैं। कलेक्टर ने रजिस्टर जब्त कर जांच के लिए बीआरसी टीकम सिंह को दिया है। कलेक्टर ने बीआरसी को निर्देश दिए हैं कि यदि फर्जी छात्र पाए जाएं तो हेडमास्टर पर एफआईआर दर्ज कराएं।
बैठे बोले-ऐसे पढ़ाओ:
कलेक्टर ने मध्यवर्ती मिडिल स्कूल में सामूहिक कक्षाओं के बजाय अलग-अलग कक्षा में छात्रों को पढ़ाने के लिए कहा। इस दौरान कलेक्टर ने शिक्षक से कहा कि कम बच्चे हैं तो कुर्सी पर नहीं, बच्चों के साथ ही बैठकर पढ़ाओ। कलेक्टर ने खुद भी टाट पट्टी पर बैठकर बताया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बीबी अग्निहोत्री सहित अन्य अफसर साथ थे।
