कुख्यात बाबा रामदेव गिरफ्तार

पटना। बिहार और झाड़खंड पुलिस के लिए परेशानी के साथ ही चुनौती बना कुख्यात नक्सली बाबा रामदेव को गिरफ्तार कर लिया गया है।  बाबा रामदेव के आतंक का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसपर पांच लाख रूपए का ईनाम घोषित था।

सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की मदद से पांच लाख के इस इनामी नक्सली को कार्बाईन के साथ बाराचट्टी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए बाबा रामदेव पर झारखंड और बिहार के विभिन्न थानों में 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

बाबा रामदेव पर रौशनगंज में पुलिस जीप को विस्फोट कर उड़ाने सहित कई पुलिस मुठभेड़, कई विस्फोट और लेवी मांगने जैसे गंभीर आरोप हैं। यही नहीं बाबा रामदेव पर जीटी रोड के माफियाओं को भी संरक्षण देने के आरोप है।

पांच लाख के इनामी बाबा रामदेव की गिरफ्तार के साथ ही अब झारंखड और दूसरे थानों में दर्ज नक्सलियों के खिलाफ खोजबीन की जा रही है।

बाबा रामदेव से पुछताछ के आधार पर वजीरगंज एवं फतेहपुर थाना क्षेत्र में छापामारी करते हुए एरिया कमांडर इन्द्रदेव यादव को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ नक्सली बंदी के दौरान वजीरंगज थाना क्षेत्र में बस में आग लगाने सहित कई नक्सली कांड के मामले दर्ज हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!