छिंदवाड़ा। जिले में एक परिवार को घर में आग लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आग से किसी तरह बचे परिवार के सदस्यों पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। इस हमले में दो लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम सर्रा मटकुली में रात तीन बजे दाढ़े परिवार के घर में अज्ञात आरोपियों ने बाहर से आग लगा दी। आग की लपटों और धुएं से घुटन महसूस होने पर परिवार के सदस्यों की नींद खुली। उन्होंने किसी तरह घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।
हालांकि, घर में आग लगाने के बाद आरोपी वहीं मौजूद थे। उन्होंने परिवार के सदस्यों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के एक युवा सदस्य सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों में एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के करीब आठ घंटे बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस को अभी तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
