हरिद्वार। उत्तराखंड महिला को पति-बच्चों से दूर रखने और बंधक बनाने का आरोप लगने के बाद भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद अंडरग्राउंड हो गए हैं। पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद हरिद्वार के परमार्थ आश्रम में रहते हैं. चिन्मयानंद का एक आश्रम उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भी है. बताया जा रहा है कि स्वामी चिन्मयानंद घटना के बाद से अपने शाहजहांपुर के आश्रम में चले गए हैं.
हम आपको बता दें कि दो दिन पहले स्वामी चिन्मयानंद की पूर्व शिष्या रही साध्वी चिदर्पिता ने अपने पति और बच्चे के साथ स्वामी पर हरिद्वार के एक अपार्टमेंट में कई दिनों तक बंधक बनाए रखने का आरोप लगाया था.
इसके बाद से स्वामी चिन्मयानंद ने अपना हरिद्वार स्थित आश्रम छोड़ दिया है. उनके आश्रम के शिष्यों के मुताबिक स्वामी चिन्मयानंद शाहजहांपुर के आश्रम चले गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी महिला ने चिन्मयानंद पर पहले रेप का आरोप लगाया था. इसके बाद बीजेपी नेता की गिरफ्तारी के आदेश जारी हुए थे.
