लखनऊ। एक जमाने में क्रिकेट रईसों का शौक हुआ करता था परंतु आज यह जुनून बन गया है। लखनऊ के एक दर्जी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके बेटे की गुगली चयनकर्ताओं को इस कदर प्रभावित करेगी और एक दिन वो इंडिया के लिए खेलेगा।
जीशान के पिता पेशे से दर्जी हैं और आईटी चौराहे के पास उनकी दुकान है। जीशान ने अपने बेहतरीन गूगली से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और उसका चयन हो गया। जीशान अब जल्द ही अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करेगा। जीशान ने पिछले साल कूच बिहार और सीके नायडू ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कूच बिहार के 6 मैच में 40 विकेट, सीके नायडू ट्रॉफी के 4 मैचों में 18 विकेट लेने वाला 16 साल का जीशान अब मुंबई में होने जा रही तीन देशों की क्रिकेट सीरीज में अपना जलवा दिखाएगा।
मुंबई में टीम इंडिया को बांग्लादेश और अफगानिस्तान की अंडर-19 टीमों के साथ दो-दो हाथ करेगी।
जीशान के पिता नईम अंसारी अपने बेटे की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं. वे आस-पास मिठाई बांटकर इसका जश्न मना रहे हैं. नईम को पूरा भरोसा है कि अब उनका बेटा परिवार को बेहतर जिंदगी देगा।
